नवगछिया के खरीक थानांतर्गत अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार**
(09 नवंबर 2024)
बीते रात्रि खरीक थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान ग्राम नरकटिया स्थित बांध की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने शक के आधार पर रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1 लोडेड देशी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी बम बम कुमार उर्फ सन्नी कुमार पिता- अंजीव चौधरी, निवासी- गौरीपुर, थाना- बिहपुर, जिला- भागलपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में खरीक थाना में कांड सं0-258/24 दिनांक 09.11.24, धारा 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरामदगी:
- 1 देशी कट्टा
- 1 जिंदा कारतूस
झंडापुर थानांतर्गत घटित गोलीबारी कांड के 24 घंटे के भीतर 02 आरोपी गिरफ्तार
नवगछिया : 8 नवंबर को झंडापुर थाना को सूचना मिली कि ग्राम महेशपुर स्थित हाई स्कूल के पास दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के चलते गोलीबारी हुई, जिसमें एक पक्ष के द्वारा महेश साह (पिता- स्व. रामस्वरूप साह) को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल महेश साह को प्राथमिक उपचार के लिए बिहपुर अस्पताल भेजा, फिर मायागंज अस्पताल, भागलपुर रिफर किया।
इस घटना में संलिप्त गौतम रविदास पिता- ब्रहमदेव रविदास और सोनु रविदास पिता- प्रदीप रविदास दोनों निवासी महेशपुर, थाना- झंडापुर, जिला- भागलपुर को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस संबंध में झंडापुर थाना में कांड सं0-100/24, धारा 126(2)/115(2)/352/191(2)/190/109 BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी:
- गौतम रविदास (पिता- ब्रहमदेव रविदास, महेशपुर, थाना- झंडापुर, जिला- भागलपुर)
- सोनु रविदास (पिता- प्रदीप रविदास, महेशपुर, थाना- झंडापुर, जिला- भागलपुर)