प्रतियोगिता में दी जाएगी पूरी जानकारी, बच्चे देखेंगे डेमोंसट्रेशन
नवगछिया : : कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर आयोजित होने वाली “कौन बनेगा चैंपियन” प्रतियोगिता का सीजन 2 नवगछिया के सुप्रसिद्ध आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में होगा। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नवंबर से होगा, जबकि गेम का आयोजन जनवरी के पहले सप्ताह में किया जाएगा।
केबीसी गेम के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि “कौन बनेगा चैंपियन 2” में छात्रों के लिए ₹11,000 तक जीतने का सुनहरा अवसर होगा। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि यह आयोजन आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में होगा, जिसमें सभी छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकेंगे।
इस प्रतियोगिता का डेमो 14 नवंबर को विद्यालय परिसर में सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इस डेमो के माध्यम से हॉट सीट पर गेम कैसे खेला जाएगा और किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
विद्यालय में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी भागीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहें हैं।