नवगछिया : शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया सोमवार से प्रारंभ हुआ अखंड सीताराम-सीताराम संकीर्तन मंगलवार को संपन्न हो गया. यहां के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद महाराज दोनों दिन में आश्रम में रहे. उनके सानिध्य में रामधुन संकीर्तन आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का संयोजन स्वामी शिव प्रेमानंद भाईजी ने किया था. भजन सम्राट डा. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक के नेतृत्व में 50 से ज्यादा गायकों ने रामधुन में भाग लिया. स्वामी आगमानंद महाराज ने जैसे ही वाद्ययंत्र बजाते हुए सीताराम-सीताराम नाम जप करना शुरू किया, सभी श्रद्धालु ईश्वर और गुरुभक्ति में डूब गए. ऐसा दृश्य कई बार देखा गया. सीताराम सीताराम सीताराम कहिए, जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए. बलवीर सिंह बग्घा, माधवानंद ठाकुर, सोनी मिश्रा, समीर पांडेय, सुबोध दा,
अशोक राय, अरविन्द झा, डा. विजय कुमार मिश्र विरजू भाई, गीतकार राजकुमार राज, कुंदन बाबा, पंडित ज्योतिन्द्र चौधरी, स्वामी मानवानंद, पंडित प्रेम शंकर भारती, रामबालक भाई, पंडित अनिरूद्ध शास्त्री, कौशलेंद्र बाबा, केशव, मनोरंजन प्रसाद सिंह, विवेक, मधु, श्वेत कमल आदि ने रामधुन में भाग लिया. अखंड रामधुन पूर्ण होने के बाद सभी गायकों ने भजन गाए. स्वामी आगमानंद सहित अन्य साधु-संत व विद्वान मनिषियों ने आरती की. स्वामी आगमानंद महाराज ने कार्तिक माह, देवउठनी एकादशी और भगवान विष्णु की चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस सृष्टि के पालन करने वाले आज जग गए. वे कार्तिक माह में मां लक्ष्मी के साथ क्षीरसागर में विश्रम कर रहे थे. उन्होंने ठाकुरजी की पूजा की. इस दौरान भंडारा और महाप्रसाद का दोनों दिनों में वितरण किया गया. बुधवार को योगपीठ में स्वामी आगमानंद महाराज लोगों को आध्यात्मिक दीक्षा देंगे.