नवगछिया स्थित फूड प्लाजा रेस्टोरेंट और होटल के नए बैंक्वेट हॉल और लग्जरी रूम का उद्घाटन नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बड़े धूमधाम से किया। एसपी पूरण कुमार झा ने फीता काटकर इस नए सेवा क्षेत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश, भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल, नवगछिया थाना प्रभारी समेत कई प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एसपी पूरण कुमार झा ने कहा कि नवगछिया जैसे इलाके में फूड प्लाजा एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रहा है, जहां लोग न केवल अच्छे खाने का आनंद ले सकते हैं, बल्कि शादी और अन्य आयोजनों के लिए भी एक आधुनिक बैंक्वेट हॉल की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा, “अब भागलपुर जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि फूड प्लाजा में कम दामों पर सभी उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं मिल रही हैं, जो नवगछिया में एक नई शुरुआत है। यहां शादी-विवाह के साथ-साथ रहने की सुविधा भी उपलब्ध है।”
इस अवसर पर भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि भागलपुर के बाद नवगछिया में फूड प्लाजा एक बेहतरीन होटल और रेस्टोरेंट है, जो कम रेट में उच्च गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि यहां लोग बिना ज्यादा खर्च किए सभी आवश्यक सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।
होटल के मालिक संतोष कुमार ने इस नई सुविधा के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि फूड प्लाजा में नया बैंक्वेट हॉल और लग्जरी रूम का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों की शादी के लिए फूड प्लाजा द्वारा दी जाने वाली विशेष छूट की जानकारी दी। संतोष कुमार ने कहा, “हमारा प्रयास है कि लड़कियों की शादी कम से कम खर्च में हो, ताकि परिवारों को किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। हम शादी की तैयारी से लेकर सभी प्रकार की सुविधाएं कम खर्च में उपलब्ध कराते हैं।”
इस कार्यक्रम में होटल श्रेयस इन के संचालक श्रेयस सिंह और सिमरन सिंह भी मौजूद थे।
होटल श्रेयस इन के संचालक श्रेयस सिंह ने कहा, “फूड प्लाजा द्वारा नवगछिया में जो कदम उठाया गया है, वह बहुत सराहनीय है। यह न केवल क्षेत्र की बेहतरी के लिए है, बल्कि यहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं मिलेंगी। हम अपने होटल में भी ऐसे ही उच्चतम स्तर की सेवाएं देने का प्रयास कर रहे हैं।”
सिमरन सिंह ने भी इस मौके पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “फूड प्लाजा ने नवगछिया में एक नए विकल्प की शुरुआत की है, जहां हर किसी के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं। हम भी अपने होटल में इस तरह की सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि हमारे ग्राहक को घर जैसा अनुभव मिले।”
इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे, जिनमें गुलाबी सिंह, श्रीधर, पप्पू यादव, गौतम कुमार, झाबो दा, कुणाल गुप्ता, सुमित भगत, और पुलकित सहित कई लोग शामिल थे।
फूड प्लाजा के इस नए विस्तार से नवगछिया क्षेत्र में शादी, विवाह और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक नया स्थल जुड़ गया है, जो क्षेत्रवासियों के लिए खुशी की बात है।