5
(1)

बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत अंतर्गत सोनवर्षा गंगा दियारा क्षेत्र में रबी फसल की बुआई के पहले चीरप्रतीक्षित घटोरा धार पर मुखिया नीनारानी ने निजी कोष से पुलिया निर्माण कराकर काम शुरू कर दिया है। इस पुलिया के निर्माण से किसानों को विशेष राहत मिली है, क्योंकि इससे अब वे अपनी खाद-बीज लदी ट्रैक्टरों को सीधे खेतों तक पहुंचा पा रहे हैं।

अजय उर्फ लाली कुंवर ने मुखिया नीनारानी के हवाले से बताया कि अप्रैल माह में इस पुलिया का स्थायी पक्कीकरण किया जाएगा। लगभग एक महीने पहले खाद और बीज से लदी नाव घटोरा धार में पलट गई थी, जिसके बाद यहां के किसानों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। यह क्षेत्र लगभग दस हजार बीघा में फैला हुआ है, जिसमें विशनपुर गोपाल, टेकबाजपुर, हरिहरपुर, शाहपुर, नरकटिया, गौरीपुर, जमालदीपुर और सोनवर्षा आदि गांवों के कई किसान शामिल हैं।

किसानों ने अपनी समस्या की जानकारी मुखिया नीनारानी और अजय उर्फ लाली कुंवर को दी, और इसके बाद मुखिया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटोरा धार पर पुलिया का निर्माण शुरू करा दिया। पुलिया के चालू होने के बाद, किसान अब तीन दिनों से इसका लाभ उठा रहे हैं और खाद-बीज लोडेड ट्रैक्टरों को सीधे अपने खेतों तक पहुंचा पा रहे हैं।

दो महीने पहले गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण कच्ची अस्थायी पुलिया ध्वस्त हो गई थी, और इसके बाद नाव ही एकमात्र विकल्प बचा था। लेकिन अब पुलिया बनने से किसानों और ग्रामीणों को भारी राहत मिली है। क्षेत्र के किसान और ग्रामीण, जैसे डोमी मंडल, मृत्युंजय कुंवर, भोला कुमार, पिंटू कुमार, वार्ड सदस्य शिवशंकर चौधरी, पंकज कुमार, राकेश कुमार और उपमुखिया राहुल कुमार ने मुखिया नीनारानी का आभार व्यक्त किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह गंगा दियारा उनके लिए अन्न और धन का कटोरा है। मुखिया के द्वारा किसानों और क्षेत्र के हित में किए गए इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं। पुलिया बनने के बाद अब किसानों ने अपने-अपने खेतों में पहुंचकर रबी फसल की बुआई शुरू कर दी है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: