बिहपुर विधानसभा के एनडीए कार्यालय में मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों की बैठक आयोजित की गई। भाजपा संगठन चुनाव पर्व के तहत आयोजित इस बैठक में नवगछिया जिला संगठन चुनाव प्रभारी प्रो. गौतम, विधानसभा संयोजक दिनेश यादव, नारायणपुर मंडल चुनाव प्रभारी अभय कुमार राय, बिहपुर के चंद्रशेखर सिंह पटेल, और खरीक के संजय कुमार नागर समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में तीनों मंडलों के कुल 37 शक्ति केंद्रों के चुनाव प्रभारियों का मनोनयन किया गया और उनके नामों की घोषणा की गई। इसके बाद, तीनों मंडलों से पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं को फोन से संबोधित करते हुए बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र ने “बूथ जीतो, चुनाव जीतो” का मंत्र दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की तैयारियों को तेज करने और बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया।
बैठक में तीनों मंडल अध्यक्ष, क्रमशः प्रभुनंदन चौधरी (नारायणपुर), पवन यादव (बिहपुर) और दिलीप कुमार सिंह (खरीक) ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि शक्ति केंद्रों के प्रभारी अब अपनी-अपनी 12 सदस्यीय बूथ कमेटी बनाएंगे। साथ ही, यह भी बताया गया कि कम से कम 50 भाजपा प्राथमिक सदस्य वाले बूथों पर ही बूथ कमेटी बनेगी।
बैठक में नवीन कुमार उर्फ चुन्नू, राहुल साह, अजय उर्फ माटो, गंगा साह, अरूण चौधरी, लालमोहन, सदानंद मंडल, सिंटू मंडल, नीतेश कुमार चौधरी समेत तीनों मंडलों के बड़े संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि बूथ अध्यक्ष वही बनेगे जो पार्टी के प्राथमिक सदस्य होंगे।
बैठक में यह भी बताया गया कि 30 नवंबर तक सभी बूथ कमेटियों का गठन पूरा कर लिया जाएगा, ताकि आगामी चुनाव में भाजपा संगठन को मजबूती मिल सके।