भागलपुर: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भागलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में, भागलपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ और जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष, डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने अपने क्लीनिक में इलाज कराने आए बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया।
डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बच्चों को पठन-पाठन सामग्री और खिलौने वितरित करते हुए कहा कि “आज के समय में लोग अपनी व्यस्तताओं के कारण कुछ खास दिवसों को ध्यान से नहीं मनाते हैं, लेकिन बच्चों के भविष्य के लिए ऐसे दिवसों का महत्व बहुत ज्यादा है।” उन्होंने आगे कहा कि “बाल दिवस हमें बच्चों के अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य की याद दिलाता है।”
इस दौरान, डॉक्टर अजय सिंह ने सभी शहरवासियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं और यह भी कहा कि बच्चों की शिक्षा, खुशहाली और विकास में समाज का हर व्यक्ति अपना योगदान दे सकता है।
बाल दिवस की इस खास मुलाकात ने बच्चों और उनके परिवारों के चेहरे पर खुशी और उल्लास का माहौल बना दिया।