भागलपुर: सबौर प्रखंड के ममलखा वार्ड नं 4 में स्थित दर्जनों कटाव पीड़ित परिवारों का हाल बेहाल है। ये लोग मुआवजा प्राप्त करने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ पीड़ितों को सरकारी आपदा राहत राशि के रूप में 7 हजार रुपये मिलते हैं, लेकिन कटाव के शिकार इन परिवारों को न तो राहत राशि मिल रही है और न ही कोई ठोस आश्वासन मिल रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे मुखिया या अंचलाधिकारी से मदद के लिए जाते हैं, तो उन्हें केवल निराशा ही हाथ लगती है। आज भी अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अनुपस्थित थे, जिसके कारण ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान, अंचल कार्यालय के बड़े बाबू ने ग्रामीणों की सूची ली और कहा कि जल्द ही मामला सुलझाया जाएगा।
अब यह देखना होगा कि कितने दिन और कटाव पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिलने में और कितने चक्कर लगवाए जाएंगे। क्या यह पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा या उन्हें फिर से केवल निराशा का सामना करना पड़ेगा।