


नवगछिया थाना की पुलिस ने अपहृता को बरामद किया. इस संबंध में अपहृता के पिता ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया था कि इनकी नाबालिग पुत्री मदन आहिल्य कॉलेज नवगछिया पढ़ने के लिए निकली थी. जो घर लौटकर वापस नहीं आई. काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि जगदीशपुर बलुआचक के संतोष कुमार इनके नाबलिग पुत्री को शादी करने के नियत से भगा ले गया है. इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. कांड की अपहृता को जगदीशपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में बीएनएसएस की धारा-183 के तहत बयान के पश्चात् माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ससुराल पक्ष को सुपुर्द किया गया.नवगछिया थानांतर्गत अपहृता बरामद

