भागलपुर, सुलतानगंज: सुलतानगंज नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने अपने बेतन में कटौती और पीएफ घोटाले के खिलाफ शुक्रवार को नमामि गंगे घाट पर धरना प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले 20 वर्षों से नगर परिषद में सफाई कार्य कर रहे हैं, लेकिन टेंडर एजेंसी कलपतरु के संवेदक राम प्रवेश और मृत्युंजय झा द्वारा समय पर सही वेतन नहीं दिया जाता है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें प्रतिदिन 783 रुपये मिलना चाहिए, जबकि उन्हें केवल 395 रुपये दिए जा रहे हैं।
साथ ही, उनका यह भी आरोप है कि उनका पीएफ (प्रोविडेंट फंड) जमा नहीं किया जा रहा है। जब इस विषय पर संवेदकों से बात की जाती है, तो वे सफाई कर्मियों को काम से हटा देते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं।
सफाई कर्मियों ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता और उनका वेतन व पीएफ सही समय पर नहीं दिया जाता, तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा। इस दौरान नगर परिषद सुलतानगंज के सभी सफाई कर्मी इस प्रदर्शन में शामिल थे।