5
(1)

30 से अधिक बिहार पुलिस व एक दर्जन बीपीएससी शिक्षक में चयनित को किया गया सम्मानित

नवगछिया : नवगछिया के गौशाला रोड स्थित दृश्यम ज्ञानबिंदु GK GS क्लासेस में शनिवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर हरिओम, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, ऑफिस सुपरीटेंडेंट इनकम टैक्स मौनक सिंह एवं रेलवे हेड क्लर्क रणधीर कुमार उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद 30 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया गया। ये सभी छात्र-छात्राएं बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा और बिहार बीपीएससी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके थे। सम्मानित छात्रों में बंटी कुमार भिट्ठा, आलोक कुमार पुनामा प्रताप नगर, पूजा कुमारी श्रीपुर, रश्मि कुमारी लतरा, कुंदन कुमार लतरा, मौसम कुमारी लतरा, अभिषेक कुमार भवनपुरा, रानी कुमारी नवादा, प्रीति कुमारी नया टोला, फैजान अंसारी चाँद नगर नवगछिया, शबनम कुमारी भवानीपुर, रितु कुमारी नवादा, पूजा कुमारी नवादा, सुष्मिता कुमारी भवानीपुर, राहुल आर्यन ध्रुवगंज, नागेंद्र कुमार जोनिया, रूपा कुमारी नया टोला नवगछिया, सौम्या राज प्रोफेसर कॉलोनी नवगछिया, प्रिंस कुमार अभिया, मोहम्मद विक्की आलम चाँदनगर नवगछिया, मुकेश कुमार तीनटंगा, डोली कुमारी शांतिनगर, गुंजन कुमारी तीनटंगा, सौरभ कुमार हरनाथचक, गौरव कुमार बड़ी मकनपुर, दर्शन कुमार सकुचा, और संगम कुमार भवानीपुर शामिल थे।

इस अवसर पर, दृश्यम ज्ञान बिंदु कोचिंग संस्थान के संचालक परिमल प्रियदर्शी ने कहा, “हमारे कोचिंग संस्थान में बीपीएससी, बिहार दरोगा, बिहार पुलिस, एसएससी, रेलवे, आर्मी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है, और हर साल हमारे छात्र बड़ी संख्या में सफल होते हैं।”

यह कार्यक्रम छात्रों और शिक्षकों के बीच उत्साह और प्रेरणा का एक महत्वपूर्ण स्रोत बना, और भविष्य में और अधिक छात्रों की सफलता की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का प्रेरणादायक अवसर साबित हुआ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: