5
(1)

नारायणपुर : आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस के नाम पर ऋण धारक ग्राहक से ठगी का मामला प्रकाश में आया है. नारायणपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक गायत्री मंदिर के पास रहने वाले मनोज पोद्दार की पत्नी रूबी देवी ने उक्त बैंक से जरूरत के हिसाब से लोन लीं थीं. महीना में ऋण का किश्त ऑनलाइन माध्यम से संबंधित फिल्ड ऑफिसर के निजी ऑनलाइन संसाधन पर चुकता करती आ रही थीं. जिसका भुगतान होने का मैसेज भी आता था , लेकिन बीते दिनों किश्ती चुकाने के दिन मोबाइल नंबर 9234908790 से काॅल करके ( जिसके काॅलर आईडी व वाट्सएप्प डीपी पर आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस का लोगो लगा हुआ है.) किश्ती जमा करने के लिए कहा गया.उसी दिन नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास के मुकेश यादव की पत्नी फुल कुमारी व पींकेश यादव की पत्नी सोनी देवी को भी किश्त चुकाने के लिए मोबाइल से कहा गया. इन लोगों से ऑनलाइन किश्त उक्त नंबर पर रूबी देवी ने 3020 रू. , फूल कुमारी ने 3510 व सोनी देवी ने 3510 रूपया जमा कर दिया. इन लोगों के सेंटर पर ओडी विजिट के लिए आये फिल्ड डवलपमेंट ऑफिसर व अन्य कर्मी जब किश्त जमा करने के लिए कहा तो ये लोग भौचक्का रह गये.

इनलोगों ने किश्त जमा करने की जानकारी आये हुवे कर्मियों को दी.तब इन लोगों को साइबर ठगी की जानकारी हुई. रूबी देवी का पुत्र सौरव ने बताया कि उक्त नंबर पर काॅल कर रूपया मांगा गया. उसने पे फोन नंबर 9083064719 पर रूपया मांगा , लेकिन रूपया नहीं भेजा जा सका फिर तुरंत 9122911447 पर रूपया मंगाया इसबार भेजने पर रूपया चला गया था.मिली जानकारी के अनुसार आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस नारायणपुर शाखा की क्लाइंट बलाहा के मीरा देवी से 3720 मधुरापुर की रीना देवी से 3720 व नन्हकार कोरचक्का के सिकंदर कुमार सिंह की पत्नी बेबी देवी से उक्त नंबर के यूजर ही काॅल करके दस हजार से अधिक रूपया ठगा है. बेबी देवी ने मामले की प्राथमिकी साइबर थाना भागलपुुर में दर्ज करवायी है. आशीर्वाद के एरिया हेड नंदलाल कुमार ने बताया कि यह साइबर फ्राॅड का मामला है.पीड़ित साइबर ठग के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें. हमारे यहां से ग्राहक का डेटा लीक नही हुआ है. साइबर क्राइम के विरूद्ध ऋणधारकों के बीच जागरूकता फैलाया जा रहा है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: