बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर के निवासी 74 वर्षीय ज्योतिष चंद्र झा से साइबर ठगों ने 82 लाख 70 हजार रुपये की ठगी की है। पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि उनका खाता यूको बैंक, बिहपुर में है, और 6 से 24 अक्टूबर के बीच साइबर ठगों ने उन्हें ठग लिया। पीड़ित को इस ठगी के बारे में 25 अक्टूबर को जानकारी मिली।
ज्योतिष चंद्र झा ने बताया कि ठगों ने उन्हें व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया था। एक व्हाट्सएप नंबर (8799089528) से मोतीलाल ओसवाल कस्टमर सर्विस और दूसरे नंबर (7597251707) से अनन्या स्मिथ, जो खुद को कंपनी का डेडीकेटेड असिस्टेंट बताती थी, ने रुपये दोगुना करने का प्रलोभन दिया। मोतीलाल ओसवाल ने शेयर बाजार में निवेश कर रुपये बढ़ाने की बात की, जबकि अनन्या स्मिथ ने व्हाट्सएप पर कॉल करके उनसे लगातार संपर्क बनाए रखा।
पीड़ित ने 25 अक्टूबर को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी मनोज सुमन ने बताया कि आवेदन में कुछ जानकारियों की कमी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित को मंगलवार को थाना बुलाया गया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है।
साइबर पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और ठगों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।