नारायणपुर : बीआरसी बीरबन्ना में शनिवार को 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता मूल्यांकन जांच शिविर का आयोजन किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के द्वारा आयोजित इस शिविर में दिव्यांग बच्चों के लिए ट्राई साइकिल , व्हीलचेयर ,बैसाखी , श्रवण यंत्र , ब्रेल किट की आवश्यकता को लेकर मूल्यांकन किया गया .जांच शिविर में कुल 65 बच्चों का मूल्यांकन किया गया . इससे पूर्व बीईओ मो शमी अहमद ने शिविर का उद्घाटन किया गया . शिविर में रेडियोलॉजिस्ट अजीत कुमार,साधन सेवी जयकृष्ण दुबे, सुमन ,संतोष ,ऋषिकेश मौजूद थे. निकट भविष्य में मूल्यांकित बच्चों के बीच सहायक उपकरण वितरित किया जायेगा.
6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता मूल्यांकन जांच शिविर आयोजित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर November 17, 2024Tags: 6 se 18