गोपालपुर – सैदपुर पंचायत के डीलर मोती रजक द्वारा लाभुकों को बिना चना दिये ही अनाज का वितरण करने पर लाभुकों ने जम कर बवाल काटा. लाभुकों मसोमात दामिनी देवी, राधा देवी, कौशल्या देवी आदि ने बताया कि डीलर द्वारा गेहूँ व चावल दिया जा रहा है. चना नहीं दिया जा रहा है.
जबकि नवम्बर तक कार्डधारियों को डबल अनाज व एक किलो चना दिया जाना है. चना नहीं देने पर लाभुकों ने जम कर बवाल काटा. डीलर मोती रजक ने बताया कि मुझे गेहूँ व चावल की आपूर्ति की गई है. जबकि मशीन में चना भी लोड किया गया. बार -बार माँगे जाने के बावजूद चना की आपूर्ति नही की गई. ऐसे में मैं चना कार्डधारियों को कहाँ से दूँगा.
चना नहीं देने पर कार्डधारियों का आक्रोश मुझे झेलना पड रहा है. इस बारे में गोपालपुर के आपूर्ति पदाधिकारी से फोन पर बातचीत करने का प्रयास सफल नहीं हो सका. परन्तु प्रखंड आपूर्ति विभाग के कार्यपालक सहायक ने बताया कि डीलर मोती रजक को चना की आपूर्ति नही की गई है.