भागलपुर: शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ के बैनर तले खेल शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सैनडिस्क कंपाउंड मैदान में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान खेल शिक्षकों ने “समान काम, समान वेतन” और “सिर्फ ₹8000 वेतन में इज्जत और सम्मान कैसे चलेगा” जैसे नारे लगाए।
खेल शिक्षकों का कहना है कि उन्हें महंगाई के दौर में मात्र ₹8000 वेतन दिया जा रहा है, जबकि चुनाव ड्यूटी, जनगणना ड्यूटी और अन्य सरकारी कार्यों में उनका योगदान लगातार लिया जाता है। इसके बावजूद जब वे अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करते हैं, तो उन पर लाठियां चलाई जाती हैं।
खेल शिक्षकों का यह भी कहना था कि वे आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में अभय कुमार मिश्रा, प्रभात रंजन मणि, भूषण शर्मा सहित कई अन्य खेल शिक्षक भी शामिल थे।