बिहपुर । प्रखंड के आर्या सेंट्रल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय दियरा महोत्सव सह कवि सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन महाराष्ट्र की पल्लवी रानी की अध्यक्षता एवं ममता मनीष सिन्हा के संचालन में अयोध्या से आई कवयित्री आस्था और मोहिनी के गीतों को श्रोताओं ने खूब सराहा।
कवि सम्मेलन में बेगूसराय के कवियों रविरंजन, दीपक सिन्हा, किशन कुमार सिंह, देवेन्दु कुमार, शीतल श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह, तिस्ता सुमन, अशोक प्रमाणिक, सोनू कुमार और कुमार धनंजय सुमन सहित कई कवियों ने अपनी रचनाओं का प्रस्तुत किया। उनके काव्यपाठ पर श्रोताओं ने खूब तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
महोत्सव के दौरान नटराज डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत झिझिया नृत्य ने भी दर्शकों का दिल छू लिया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों को बिहपुर के मुखिया मनोज लाल, जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, समाजसेवी विक्रांत वैभव एवं विद्यालय के प्राचार्य अमन कुमार द्वारा अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।