गोपालपुर – प्रखर स्वतंत्रता सेनानी बाबू अच्युतानंद सिंह की पुण्यतिथि सैदपुर स्थित उनके आवास पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस अलस पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्त्व पर अनेक वक्ताओं ने प्रकाश डाला.
1942 के भारत छोडो आंदोलन में उनकी महती भूमिका को कारण गोरी सरकार ने उन्हें काराबास में उन्हें काफी यातनायें दी. आजादी के बाद केन्द्र सरकार द्वारा इन्हें ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल, अशोक दादा, साकेत बिहारी, गुलाबी सिंह, निरंजन राय, अरुण कुँवर, राजीव चौधरी, पं अत्यानंद मिश्र, मुखिया गिरिधारी पासवान ,सुमन सिंह, विशंभर सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई. कार्यक्रम का संचालन शंकर प्रसाद सिंह अशोक ने किया.