गोपालपुर – संभावित बाढ में गोपालपुर प्रखंड में पाँच स्थानों पर बाढ पीडितों के लिये सामुदायिक रसोई संचालित करने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है .मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय आजाद नगर तिनटंगा करारी ,मध्य विद्यालय डिमाहा,मध्य विद्यालय तिरासी,सामुदायिक भवन ,दुर्गा मंदिर परिसर सैदपुर व मध्य विद्यालय डुमरिया में सामुदायिक रसोई चलाया जायेगा.सभी सामुदायिक रसोई के लिये अलग -अलग पर्यवेक्षक मनोनीत किये गये हैं तथा तीन पाली में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
एसबीसी उच्च विद्यालय धरहरी में पशुपालक आपदा राहत शिविर संचालित किया जायेगा.इस शिविर के लिये हिलारियुश हेम्ब्रम प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.महिपाल राजकीय उच्च बुनियादी विद्यालय तिनटंगा करारी,मध्य विद्यालय आजाद नगर तिनटंगा करारी,जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर ,मध्य विद्यालय डिमाहा,सामुदायिक भवन दुर्गा मंदिर परिसर सैदपुर,मध्य विद्यालय तिरासी,मध्य विद्यालय आजमाबाद,बाबू टोला कमलाकुंड के लिये प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला डुमरिया,सामुदायिक भवन तिनटंगा करारी,मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर,उच्च विद्यालय धरहरा
[13/7, 5:59 pm] विपिन कुमार ठाकुर: उच्च विद्यालय लतरा,उत्क्रमितलउच्च विद्यालय कालिंदी नगर,मध्य विद्यालय चपरघट,प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला व मध्य विद्यालय पचगछिया को बाढ पीडितों के लिये शरण स्थल के रूप में स्थापित किया गया है .इसके साथ ही अंचल कार्यालय गोपालपुर में वरीय प्रभारी सुजीत कुमार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के नेतृत्त्व में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया.जहाँ तीन पाली में 24 घंटे कर्मियों को तैनात किया गया है.यह जानकारी अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने दी।