0
(0)

नारायणपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 से रामूचक गांव तक पहुंच पथ निर्माण को लेकर गुरुवार को एक संयुक्त जांच समिति ने भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने भूमि की प्रकृति (भीठ 1, भीठ-2, व्यवसायिक/आवासीय) का मूल्यांकन किया और सड़क निर्माण के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की चर्चा की।

सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति टोला तक संपर्क पथ के निर्माण के लिए 140 फीट रैयती भूमि का सतत लीज प्रक्रिया के तहत अधिग्रहण किया जाएगा। सड़क की लंबाई 140 फीट और चौड़ाई 10 फीट होगी। इस दौरान जांच टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक रैयतों से बातचीत की और लगभग सभी रैयतों से सहमति प्राप्त की।

जयपुर चूहर पूरब की मुखिया रंजीता कुमारी ने बताया कि बाबा विशु थान एनएच 31 से गांव की तरफ सड़क बनने से रामूचक गांव राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से जुड़ जाएगा। इसके अलावा, शेष सरकारी भूमि पर पहले से ही सड़क बन चुकी है।

जांच टीम में एडीएम (राजस्व एवं लॉ एंड ऑर्डर) महेश्वर प्रसाद सिंह, डीसीएलआर सुश्री चंदा भारती, एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, सब रजिस्ट्रार अवर निबंधन बिहपुर मदन कुमार, बीडीओ खुशबू कुमारी, ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय व सहायक अभियंता, आरओ भरत कुमार झा, अंचल अमीन और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: