नवगछिया : न्यायपूर्ण समाज और नए राज की स्थापना के लिए जनसंघर्ष को तेज करने के आह्वान के साथ, भाकपा–माले ने शहीद कॉमरेड महेश्वर भगत और कॉमरेड उदय भगत की 34वीं शहादत दिवस पर 23 नवम्बर 2024 को कदवा के गोला टोला स्थित शहीद स्मारक स्थल पर संकल्प सभा आयोजित करने का एलान किया है। इस आयोजन की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जनसम्पर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों के साथ बैठकें कीं।
भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य और इनौस के राज्य सह सचिव, गौरीशंकर राय ने जनसम्पर्क अभियान का नेतृत्व करते हुए स्थानीय लोगों से बड़ी संख्या में संकल्प सभा में भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस सभा में पार्टी के कई राज्य और जिला स्तरीय नेता शिरकत करेंगे। उन्होंने बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नीतीश-भा.ज.पा शासन की आलोचना करते हुए कहा कि अपराधी तत्वों का मनोबल बढ़ा है और वे गरीबों तथा मेहनतकश लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
गौरीशंकर राय ने आगे कहा कि बाढ़ और कटाव से प्रभावित नौगछिया की जनता को सरकार की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं मिल पा रहा है, जबकि इस आपदा को कुछ लोग अवैध तरीके से कमाई का अवसर बना रहे हैं। भाकपा–माले इस भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष जारी रखे हुए है।
जनसम्पर्क अभियान में भाग लेने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं में पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड संथालजी उर्फ फागू मंडल, प्रखंड कमिटी सदस्य गुरुदेव सिंह, वकील मंडल, राधेश्याम रजक, राजू पंडित, जयप्रकाश शर्मा, रवि मिश्र, अशोक मंडल, प्रमोद मंडल, ईश्वर मंडल, बीरबल मंडल, दशरथ सिंह, मनोज शर्मा आदि शामिल थे।