3.7
(3)

@ अब ड्रग्स की बड़ी खेप गंगा और कोसी नदी के माध्यम से नाव से पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज से भागलपुर और कहलगांव के बड़े कारोबारियों तक पहुंचाई जा रही है

भागलपुर : हाल ही में कहलगांव स्थित शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा करीब आधा किग्रा ड्रग्स की बरामदगी व तस्कर की गिरफ्तारी के बाद भागलपुर और कहलगांव के धंधेबाज अब गंगा पार के इलाके से भारी मात्रा में ड्रग्स मंगाने व लाने लगे हैं. कुछ दिनों की खामोशी के बाद एक बार फिर भागलपुर व कहलगांव स्थित शहर से गांव तक बिलबिलाते नशेड़ियों के अड्डों से उठ रहे धुंआ से अब यह साफ जाहिर हो गया है कि पुलिस डाल – डाल तो तस्कर पात – पात फुदकने लगे हैं. हाल ही में कहलगांव के कई गोपनीय अड्डों पर ड्रग्स सुड़कते नशेड़ियों के कई वीडियो वायरल हुए हैं. जिस वीडियो में पुराने खाली पड़े घर यानी अड्डे में नशेड़ियों की जमात को ड्रग्स सुड़कते देखा जा रहा है. इधर जिला पुलिस के नशामुक्ति अभियान में भी शिथिलता के कारण ड्रग्स कारोबारियों की चहलकदमी फिर से शुरू हो गई है. बताया यह जा रहा है कि मालदा के कलियाचक के बदले अब ड्रग्स की बड़ी खेप गंगा पार स्थित पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज से कोशी व गंगा की धार के सहारे नाव से भागलपुर और कहलगांव के बड़े धंधेबाजों के पास पहुंच रहा है और ऊंची दाम पर नशेडी इसे खरीद रहे हैं.
इधर नशेडी के अड्डों से जो जानकारी मिल रही है वह कम चौंकाने वाली नहीं है. एक नशेडी ने बताया कि जो 25 प्वाइंट (ड्रग्स की पुड़िया का नाम) 500 रुपए में मिलता था वो अब दुगने दाम पर बेचा जा रहा है. कुरमा गांव का एक नशेडी युवक ने अपनी बहन का सारा जेवर जिसका दाम करीब 3 लाख रु था मात्र 30,000 रु में एक पेडलर के पास गिरवी रख दिया था. घर मे मारपीट करने पर उक्त नशेडी ने गिरवी रखने की बात कबूल किया. गांव में इस खबर के उड़ते ही ग्रामीणों द्वारा पेडलर की जमकर धुनाई की गई. पश्चात जेवर वापस लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ही इधर सिमरिया गांव के एक नशेडी युवक मंहगे दाम में स्मैक नहीं खरीद पाने के कारण फिलहाल मानसिक संतुलन खो दिया है. इसका इलाज अभी सिल्लीगुड़ी में चल रहा है.


मालूम हो कि इस वर्ष ड्रग्स के बड़े धंधेबाज ने पुलिस की सक्रियता को देखते हुए पश्चिम बंगाल स्थित कलियाचक से आने वाले ड्रग्स के बड़े खेप को लाने का तरीका ही बदल दिया था. कभी पश्चिम बंगाल से बिहार आने वाली ऑर्केस्ट्रा डांसर तो कभी मालदा से आने वाली बड़ी मछली रेहू, कतला के पेट में घुसेड़ कर ड्रग्स की बड़ी खेप को भागलपुर और कहलगांव के बड़े धंधेबाज के अड्डों तक पहुंचाया जा रहा था. पश्चात नशेडी से पैडलर बन चुके युवकों से नशेड़ियों के ठिकाने तक पहुंचाया जाता था. हाल ही में ड्रग्स कारोबारियों के इस मंसूबे से संबंधित खबर अखबारों में आने के बाद ही कालियाचक से सीधे ड्रग्स आने की सूचना पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गई. पश्चात पुलिस ने बड़े जाल को बिछाते हुए दिवाली से एक दिन पूर्व ब्राउन शुगर की एक बड़ी खेप करीब आधा किलो जिले के कहलगांव प्रखंड स्थित शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किया. जो वर्द्धमान पैसेंजर ट्रेन से कहलगांव के एक बड़े कारोबारी को पहुंचाने आ रहा था.
मालदा के कलियाचक से ड्रग्स की इस खेप को लेकर आने वाला तस्कर शेख रूबल कहलगांव में एक बड़े धंधेबाज को डिलीवर करने आया था. सबसे मजेदार बात यह है कि गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर कहलगांव ( कारीकादो ) के धंधेबाज मो अफरीदी तक पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही वह फरार हो गया. लेकिन उसके ठिकाने से करीब डेढ़ लाख नगद, ड्रॉन कैमरा, पेन कार्ड, आधार कार्ड पुलिस टीम ने बरामद किया था. अभी तक मो अफरीदी पुलिस की पकड़ से दूर है. गिरफ्तार तस्कर ने ही पुलिस को बताया था कि हर तीन दिन पर ऐसी खेप स्थानीय तीन से चार बड़े तस्करों के बीच कहलगांव, भागलपुर पहुंचाया जाता है. यह खेप कहलगांव प्रखंड के मथुरापुर पंचायत निवासी मो अफरीदी सहित अन्य को सौंपा जाता है. बताया यह भी गया था कि अफरीदी के अड्डे से जिला भर के छोटे – छोटे तस्कर निर्माणाधीन फोरलेन के रास्ते ड्रग्स लेने खुद कारीकादो गांव मो अफरीदी के अड्डे पर पहुंचता था. यह धंधा पिछले चार साल से बेरोकटोक चल रहा था. गिरफ्तार तस्कर ने ही बताया था कि एक वर्ष पूर्व पीरपैंती के इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र से बरामद ड्रग्स का लिंक भी हमारे गिरोह से ही जुड़ा हुआ है. इस सफलता के बाद पुलिस की नींद बरकरार है. सो धंधेबाज फिर सक्रिय हो उठे हैं.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3.7 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: