नवगछिया। शनिवार को इस्माईलपुर थाना परिसर में पैक्स चुनाव 2024 के मद्देनजर नवगछिया पुलिस अधीक्षक के द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), प्रचारी प्रवर, अंचल निरीक्षक नवगछिया/बिहपुर एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित हुए। इस क्रम में चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों के संबंध में समीक्षा एवं दिशा-निर्देश दिया गया। प्रत्येक बूथ पर 1-4 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। 8 बूथ मिलकर एक सेक्टर बनाया गया है। प्रत्येक प्रखंड में एक स्ट्रांग रूम जहां 2-8 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। निरोधात्मक की कार्यवाई, सीसीए थ्री एवं सीसीए टू के अंतर्गत की गई कार्यवाई, शस्त्रों का सत्यापन, गिरफ्तारी के लिए लंबित कांडों में समीक्षा, स्थायी वारंट, बेतामिला वारंट, कुर्की निष्पादन की अद्दतन स्थिति, फरारी, गुंडा, ई-डोसियर की अद्दतन स्थिति, शराब की बरामदगी, विनष्टीकरण एवं हथियार बरामदगी की अद्दतन स्थिति की समीक्षा की।
पैक्स चुनाव 2024 को लेकर एसपी ने इस्माईलपुर थाना में की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर November 24, 2024 November 23, 2024Tags: Paiks chunav