5
(1)


भागलपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा आज नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों का तथा लगभग 30 घरों का स्वयं भ्रमण कर बीएलओ के कार्यों की जांच की गई।
उन्होंने भ्रमण के दौरान स्वयं लोगों से पूछा कि घर के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं कि नहीं ? सभी महिला सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जुड़े हैं कि नहीं? निरीक्षण के दौरान 5- 6 घर ऐसे मिले जिनमें महिलाओं के नाम छूटे हुए पाए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी, नाथनगर को संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा उसका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।
भागलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गुरुकुल के बूथ नंबर 5 एवम् 6 के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र संख्या 6 के बीएलओ द्वारा कार्य का निष्पादन बेहतर तरीके से किया गया पाया गया। जबकि मतदान केंद्र संख्या 5 के बीएलओ द्वारा अद्यतन मतदाता सूची नहीं रखा गया था ना ही मतदाता सूची चिह्नित किया गया पाया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी बीएलओ अद्यतन मतदाता सूची लेकर भ्रमण करें तथा नाम जोड़ना हो तो संबंधित गृह संख्या के सामने एडिशन का संकेत ए प्लस का टिक लगाएं अगर नाम विलोपित करना हो तो डिलीशन का संकेत डी अंकित करें अगर नाम में सुधार करना हो तो करेक्शन का संकेत सी अंकित करें। सभी बीएलओ अद्यतन मतदाता सूची में यह संकेतक घर-घर भ्रमण के दौरान अंकित करेंगे।
भ्रमण के दौरान उन्होंने कई विद्यालयों के छात्रों से भी उनके घर के सदस्यों का मतदाता सूची में नाम रहने को लेकर फीडबैक लिया। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं संशोधित करने के लिए आयोजित किए गए विशेष शिविर दिवस तथा बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण कर मतदाता सूची सत्यापन कार्य को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दो बार भीसी के माध्यम से ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गई और सभी बीएलओ को मतदान केंद्र बार लक्ष्य भी दिया गया।


उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी मृतक मतदाता का नाम सूची में नहीं रहना चाहिए। 4 से 5 बीएलओ के ऊपर बनाए गए पर्यवेक्षक को भी प्रत्येक दिन घर-घर भ्रमण कर यह जांच करने के निर्देश दिए गए कि वे जांच करेंगे की बीएलओ घर-घर जाकर जो सत्यापन कर रहे हैं। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने सुपरवाइजर का प्रत्येक दिन अनुश्रमण करेंगे। साथ ही कल तक दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 23 एवं 24 नवंबर को विशेष शिविर दिवस का आयोजन किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं संशोधित करने हेतु प्रपत्र संग्रहित कर रहे हैं। सभी वरीय पदाधिकारी को जिन्हें प्रखंडों से संबद्ध किया गया है। उन सबों को 24 नवंबर को क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाता सूची सत्यापन करवाने के कार्य निष्पादन करवाने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा जांच में किसी का नाम छूटा हुआ पाया जाएगा, तो संबंधित बीएलओ के साथ-साथ संबंधित पर्यवेक्षक पर भी कार्रवाई की जाएगी। भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता सुश्री गरिमा लोहिया एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: