


नवगछिया : एक दिसंबर को नवगछिया में को होगा जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन. जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर ने बताया कि एक दिसंबर को 10:00 बजे से इंटर स्तरीय विद्यालय मैदान नवगछिया में जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा. इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के साथ कई विधायक व मंत्री का आगमन होने जा रहा है. इस सम्मेलन से कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार एवं 2025 के विधानसभा का शंखनाद होगा. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री लेशी सिंह, रत्नेश सदा, ललन सर्राफ भाग लेंगे.

