भागलपुर : जिला स्वास्थ्य समिति एवं जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा अर्बन लोकल बॉडी वर्कशॉप का आयोजन सदर अस्पताल में किया गया। आज के इस आयोजन में भागलपुर के सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजू ,भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ,उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन , शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह सहित सदर अस्पताल के कई कर्मचारी एवं नगर निगम के कई वार्ड पार्षद मौजूद थे। जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा सिपीआर को लेकर इन लोगों के बीच डेमो भी दिखाया गया इस डेमो दिखाने का मुख्य मकसद यह था कि सड़क दुर्घटना में.
इजाफा हुआ है और यदि कोई भी लोग खासकर वार्ड पार्षद के वार्ड में यदि इस तरह की घटना घटती है तो तुरंत उसे सीपीआर के तहत इलाज शुरू हो सकता है । इस मौके पर सदर अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर राजू ने कहा कि आज सीपीआर ट्रेंनिंग के साथ-साथ हम लोगों का बैठक का मुख्य मकसद यह था कि शहर की जनसंख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है और कुछ नगर निगम क्षेत्र में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है इसीलिए सभी वार्ड पार्षद के साथ महापौर को भी कहा गया यदि नगर निगम के पास पास केंद्र खोलने के लिए जमीन हो तो वह स्वास्थ्य विभाग को दें।