112 नंबर डायल पुलिस ने पहुंचाया नाथनगर रेफरल अस्पताल, बच्ची मायागंज रेफर
भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव पंचायत के वार्ड एक राजपूत टोला स्थित एक झाड़ीनुमा खेत में नवजात जीवित बच्ची पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी। इसके बाद धीरे धीरे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ बच्ची को देखने पहुंची। बच्ची का पूरा शरीर प्लास्टिक से लपेटा हुआ था। सिर्फ चेहरा बाहर था। देर रात से लेकर सुबह तक बच्ची इसी अवस्था खुले आसमान के नीचे खेत पर पड़ी थी। भगवान का शुक्र है उसे कुछ नहीं हुआ ऐसे जिस जगह पर बच्ची को रखा गया था। वह बिल्कुल खुला खेत है। ऐसे में कोई अप्रिय घटना भी घट सकती थी लेकिन आपस में ही बच्ची को घर लें जाने की हट करने लगे।
मुसहरी गांव की रहने वाली झुलवा देवी ने तो अपनी बेटी समझाकर उठा लिया। और यह कहकर बच्ची को अपने घर लेकर चली गई की वह उसे अपनी बेटी के लिए पालन पोषण करेगी। इसी बीच 112 नंबर डायल पुलिस को किसी ने मामले की जानकारी दें दी। पुलिस आई और बच्ची को लेकर सीधे थाना पहुंची। वहां से इलाज के लिए नाथनगर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के लिए मुताबिक नाथनगर अनाथालय की दत्तक ग्रहण की को – ऑर्डिनेटर अनुश्री भी बच्चे के बेहतर देखभाल के लिए लगी रही। स्वस्थ होने तक बच्ची को शीशे में रखा गया है।