नवगछिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में सोमवार को सभी आशाओं ने आयुष्मान कार्ड बनाने से इनकार कर दिया। सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि आशाओं के द्वारा सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, इसके लिए आशा को ऑपरेटर आईडी भी बना दिया गया है। आशाओं का कहना है की मुझे सरकार द्वारा उत्प्रेरक का काम करने के लिए बहाल की गई है और हम लोग उत्प्रेरक का ही पैसा लेते हैं। सरकार हमें मानदये नहीं देकर इंसेंटिव दे रही है। आशाओ का कहना है कि मुझे मानदेय दी जाए।
आशाओ ने कहा, हमलोग 8वीं पास बहाल की गई है और मुझे ऑनलाइन करने की जानकारी भी नहीं है। जबरदस्ती उच्च अधिकारी के द्वारा कार्य को सौपा जा रहा है, टारगेट भी दी जा रही है। इसका विरोध आशा संघ के राज्य स्तरीय नेता शशि यादव के आह्वान पर की जा रही है। प्रखंड अध्यक्ष रिंकू देवी, आशा फैसिलिटेटर सुमन देवी, रुक्मिणी देवी, अनुपा देवी, वीणा देवी, ममता सिंह, आशा नसरीन खातून, सुनैना देवी, रीता देवी, बेबी देवी, प्रीति देवी, प्रेमलता एवं सभी आशा मौजूद थी।