नारायणपुर : मधुरापुर में सिटी डायग्नोसिस ( अल्ट्रासाउण्ड ) सेंटर के संचालक बिहपुर झंडापुर के अरसंडी निवासी मनीष कुमार पर जेनेरिक दवाई बेचने और गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउण्ड करने का लिखित शिकायत सिविल सर्जन भागलपुर के नाम पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार को सोमवार को दिया गया है . आवेदक खगड़िया जिला अंतर्गत गोसाईंसिसबन्नी निवासी गर्भवती महिला अन्नु कुमारी के पति अंग्रेज कुमार शर्मा ने सिविल सर्जन के नाम से एक प्रतिलिपि पीएचसी प्रभारी को देते हुए लिखा है कि उनकी पत्नी अन्नु कुमारी 7 माह की गर्भवती है.गर्भ में बच्चों की स्थिति पता करने के लिए सिटी डायग्नोसिस ( अल्ट्रासाउंड ) जांच केंद्र मधुरापुर गई.सेंटर पर मनीष कुमार अपने सहकर्मी के साथ बैठा था.उसने अल्ट्रासाउंड करके रिपोर्ट दिया.रिपोर्ट स्पष्ट नहीं था. इसके बदले आठ सौ रूपये लिया. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने के बाद उसने गर्भ में बच्चा उल्टा होने की बात कह पांच तरह का जेनेरिक दवाई तेइस सौ रूपये का दिया. आवेदक ने लिखा है कि इसी रिपोर्ट व दवाई को जब अन्य डॉक्टर से दिखाया तो उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला को यह दवाई देना गलत होगा. कौन रेडियोलॉजिस्ट जांच करता है.
टेक्नीशियन कौन है ? सेंटर की स्वास्थ्य विभाग से पंजीकरण की स्थिति क्या है.? क्या विभाग के तय मानक को सेंटर पूरा करता है?गलत जांच रिपोर्ट देकर लोगों से रुपए का उगाही क्यों करता है ? बताया जाता है कि प्रखंड में कई फर्जी क्लीनिक,पैथोलॉजी, अल्ट्रासाऊंड का सेंटर, एक्सरे जाँच केंद्र है, जहां मरीजों का गलत रिपोर्ट देकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है. पूर्व में भी पीएचसी प्रभारी डॉक्टर विनोद कुमार के द्वारा टीम गठित कर कई अवैध क्लिनिक, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जॉच सेंटर, लैब का जांच किया गया था जिसका रिपोर्ट सिविल सर्जन के यहां दिया गया परन्तु सिविल सर्जन के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई की सूचना उपलब्ध नहीं है.जांच होने की बात आने पर क्लिनिक संचालक पुराना बोर्ड हटाकर नए डॉक्टर का बोर्ड लगा लेता है या जांच की अवधि तक केंद्र बंद रखता है.पीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. संचालक का पक्ष जानने का प्रयास असफल रहा.