फाइनल में पीजी एथलेटिक्स यूनियन ने एसएसवी कॉलेज को 16-14 अंकों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया
प्रदीप विद्रोही
कहलगांव (भागलपुर)।
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय खो-खो (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन मंगलवार को शंकर शाह विक्रमशिला महाविद्यालय, कहलगांव की मेजबानी में किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य डॉ. मिहिर मोहन मिश्र ‘सुमन’ के साथ मिलकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच पीजी एथलेटिक्स यूनियन और मारवाड़ी कॉलेज के बीच, जबकि दूसरा मैच एसएसवी कॉलेज और सबौर कॉलेज के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में पीजी एथलेटिक्स यूनियन ने एसएसवी कॉलेज को 16-14 अंकों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पीजी एथलेटिक्स यूनियन की टीम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल थे।
पुरस्कार वितरण :
बेस्ट डिफेंडर : सूरज कुमार (पीजी एथलेटिक्स यूनियन)
बेस्ट चेसर : गोविंद कुमार
रेफरी की भूमिका में मानस कुमार यादव, चंद्र प्रकाश, सन्नी कुमार, सिकंदर कुमार और निखिल कुमार मौजूद रहे। डॉ. अरविंद कुमार और डॉ. मानस कुमार आब्जर्वर के रूप में, जबकि डॉ. अमलेंदु कुमार अंजन सेलेक्टर के रूप में उपस्थित थे। आयोजन सचिव की जिम्मेदारी शत्रुघन कुमार ने निभाई।
शिक्षकों की उपस्थिति :
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. कीर्ति वर्धन गौतम, अनादी प्रसाद सिंह, नमन कुमार, लाल विनीत सिंह, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, डॉ. अक्षय कुमार राउत, डॉ. आज कुमार, डॉ. रामजी पासवान सहित कई अन्य उपस्थित रहे। महाविद्यालय के पीटीआई संजय यादव और प्रधान सहायक रमेश कुमार ठाकुर ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संविधान दिवस का आयोजन :
इसी दिन महाविद्यालय के सभा कक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाइयों के तत्वावधान में ‘भारतीय संविधान दिवस’ पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. मिहिर मोहन मिश्र ‘सुमन’ ने भारतीय संविधान और उसकी निर्माण प्रक्रिया पर चर्चा की। इस अवसर पर एनएसएस इकाई-1 और इकाई-2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार और श्री उमाशंकर पासवान ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम का सफल समापन विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ. संजय जायसवाल द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ। डॉ. जायसवाल ने कुलपति महोदय का संदेश देते हुए कहा कि भविष्य में खेल के लिए किसी भी सुविधा की कमी नहीं होने दी जाएगी।