


नवगछिया। पैक्स चुनाव में गोपालपुर डिमाहा व सुकटिया बाजार पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने फिर से अपने नाम करने में सफलता पाई है।मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर डिमाहा पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजय चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मो रईस को पांच सौ से अधिक मतों से हराकर अपना कब्जा बरकरार रखा है।सुकटिया बाजार पैक्स अध्यक्ष पर पुन:दूसरी बार प्रमोद कुमार चौबे विजयी होने में सफल रहे हैं । प्रमोद चौबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कन्हैया साह को तीन सौ से अधिक मतों से हराकर अपनी जीत को बनाये रखा।

