रेलवे के उच्चाधिकारी समेत एसपी को आवेदन देकर लगाया न्याय व सुरक्षा की गुहार
नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोड़ा निवासी दिलो सिंह, पिता स्व बाबुलाल सिंह ने रेल थाना नवगछिया में आवेदन देकर अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर बंधक बनाकर जबरन जलकर से कई क्विंटल मछली मारने व अंजाम भुगतने की धमकी देने को लेकर केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने इस मामले को लेकर वरिष्ट मंडल इंजिनियर (द्वितीय) पूर्व मध्य रेल/सोनपुर, पुलिस अधीक्षक रेलवे कटिहार, पुलिस उपाधिक्षक रेलवे कटिहार, पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर, पुलिस अधीक्षक नवगछिया, उपाधीक्षक नवगछिया, थानाध्यक्ष रंगरा को प्रतिलिपि सौंपा है। आवेदन में लिखा है कि 27 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे मैं अपने जलकर पर था। तभी रँगरा थाना क्षेत्र के मंदरौनी निवासी अभियूक्त मुखो सिंह पिता स्व कैलू सिंह, रविन्द्र सिंह, रंजीत सिंह,
पंकज सिंह, रुपेश सिंह सभी पिता मुखो सिंह तथा 5-7 अज्ञात व्यक्ति राईफल बंदूक से लैस होकर जलकर पर आये व हथियार के बल पर बंधक बना लिया और जबरदस्ती 25/30 क्विंटल मछली मार लिया तथा जाल जंघा भी उखाड़ कर लेकर चला गया। पूर्व में भी उक्त अपराधियों के द्वारा जाल जंघा उखाड़ कर फेंक दिया गया था। लिखा है कि ये लोग अपराधी प्रवृति के है। ये लोग जेल काट चुका है। भयवश पूर्व में केश नहीं किये थे। जाते वक्त सभी अपराधी मुझे धमकी देते गया कि यदि केश करोगे तो तुम्हे तथा तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। करीब 80 हजार रुपये का क्षति पहुँचाया है। 10 लाख रूपया रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया है। लिखा है, मैं गरीब मछुवार हूँ किसी तरह मछली मारकर जीवन यापन करता हूँ। पीड़ित ने प्रशासन से अपराधियों पर न्यायोचित कारवाई एवं सुरक्षा की गुहार लगाया है।