जीरोमाइल नवगछिया स्थित हनुमान मंदिर के बगल में रविंद्र बाबू स्टील दुकान में हुई चोरी
नवगछिया। पुलिस जिलांतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में इनदिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ठंड के दस्तक देते ही चोर उचक्के रात के वक्त क्षेत्र में सक्रिय होते हैं और निर्भीक होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद हर जगह शराब मिलती है। स्मैक, कोरेक्स और गाजा जैसे खतरनाक नशा इस क्षेत्र के युवाओं में फैल चुका है। नशापान के आदि बेरोजगार युवक नशा की पूर्ति करने के लिए गुट बनाकर चोरी, लूट, छिनतई जैसे घटना को अंजाम देते है। वही पुलिस इन सब पर विराम लगाने में असफल दिख रही है। नतीजा यह है कि क्षेत्र के अधिकांश व्यवसायी एवं दुकानदार अभी भय के साए में जी रहे हैं। दुकानदारों को पुलिस की व्यवस्था पर विश्वास नही रह गया है।
दुकानदारों को उसके भी दुकान में चोरी होने का भय सता रहा है। ज्ञात हो कि रविवार रात ख़रीक थाना के समीप ही चोरों ने सचिन ज्वेलर्स आभूषण दुकान से कडोडों के आभूषण व नकदी की चोरी कर नवगछिया पुलिस की नींद उड़ा कर रख दिया है। कई थानों की पुलिस चोरों को पकड़ने में लगी हुई है। उधर की घटना का उद्भेदन भी नही हुआ है की इधर नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरोमाइल नवगछिया स्थित हनुमान मंदिर के बगल में रविंद्र बाबू स्टील दुकान में चोरी की घटना हो गया। चोरों ने दो दीवार को काटकर दुकान में प्रवेश किया और गल्ले से 4 हजार रूपीए नकदी चुरा लिया। हालांकि घटना का सारा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार सुजीत कुमार ने नवगछिया थाना में आवेंदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। नवगछिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।