5
(1)

30 स्टेशनों में डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू किया

@ मालदा टाउन, न्यू फरक्का, जंगीपुर रोड, बरहरवा, भागलपुर, एकचारी, घोघा, कहलगांव, सुल्तानगंज, बांका, जमालपुर, अभयपुर, अकबरनगर, बाकुडीह, धुलियानगंगा, धरहरा, दशरथपुर, गौर मालदा, जमीरघाटा, जंगीपुरा रोड, कल्याणपुर रोड, मुंगेर, मनीग्राम, महीपाल रोड, निमतिता, रतनपुर, साहिबगंज, सुजानीपारा, तलझारी आदि प्रमुख स्टेशनों पर QR कोड लगाए गए हैं।

प्रदीप विद्रोही

भागलपुर : यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने यात्रियों की सेवाओं को आधुनिक बनाने और डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम लिया है। मालदा मंडल द्वारा 42 प्रमुख स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए UTS (अनारक्षित टिकट प्रणाली) QR कोड सुविधाओं का शुभारंभ पहले ही किया जा चुका है लेकिन अब इसे डिजिटल भुगतान विधियों को बढ़ावा देने के लिए नए सिरे से लागू किया गया है।
मंडल रेल प्रबंधक, मालदा मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में यह पहल संपर्क रहित टिकटिंग, नकद रहित लेन-देन और ग्राहक सुविधा में सुधार पर जोर देगी। इसमें मालदा टाउन, न्यू फरक्का, जंगीपुर रोड, बरहरवा, भागलपुर, एकचारी, घोघा, कहलगांव, सुल्तानगंज, बांका, जमालपुर, अभयपुर, अकबरनगर, बाकुडीह, धुलियानगंगा, धरहरा, दशरथपुर, गौर मालदा, जमीरघाटा, जंगीपुरा रोड, कल्याणपुर रोड, मुंगेर, मनीग्राम, महीपाल रोड, निमतिता, रतनपुर, साहिबगंज, सुजानीपारा, तलझारी आदि प्रमुख स्टेशनों पर QR कोड लगाए गए हैं।
इस प्रणाली के तहत यात्रियों को अपनी टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर पर लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब यात्री अपने मोबाइल फोन से QR कोड स्कैन करके आसानी से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

QR कोड प्रणाली के प्रमुख लाभ :
सरल प्रक्रिया : यात्रियों को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में UTS (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर वह जिस स्टेशन पर हैं, वहां लगे QR कोड को स्कैन करेंगे। इसके बाद वह अपने गंतव्य स्टेशन का नाम या कोड डालेंगे और टिकट की श्रेणी (मेल/एक्सप्रेस या डेमू/पैसेंजर ट्रेन) का चयन करेंगे। उसके बाद डिजिटल भुगतान करने के उपरांत उन्हें मोबाइल पर टिकट मिल जाएगी।
24/7 उपलब्धता : UTS मोबाइल ऐप पर 24 घंटे उपलब्ध रहेगा, जिससे यात्री कभी भी टिकट बुक कर सकेंगे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: