कहा निर्माण प्रस्तावित है, ग्रामीण आंदोलन नहीं करें
प्रदीप विद्रोही
कहलगांव (भागलपुर) । मुंगेर से मिर्जाचौकी तक निर्माणाधीन राज मार्ग के निर्माण के क्रम में कहलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धनौरा पंचायत के धनौरा – चांयटोला – कैथपुरा गांव की बड़ी आबादी का संपर्क पथ अवरुद्ध होने से आंदोलित ग्रामीणों ने जक्शन बनाने यानी क्रॉसिंग स्थल पर संपर्क पथ को जोड़ने की मांग को लेकर गुरुवार को पत्र जारी करते हुए एनएचएआई ने पहल करने का मन बना लिया है. मालूम हो कि ग्रामीणों के इस विरोध के कारण उक्त स्थल पर फोरलेन का निर्माण कार्य करीब डेढ़ माह से बाधित था. प्रभावित करीब पांच हजार ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी था.
एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार महतो ने गुरुवार को पत्र जारी करते हुए कहा है उपर्युक्त विषयक संदर्भित पत्र-1 से भवदीय द्वारा चायटोला – कैथपुरा ग्रामिणों के हस्ताक्षरित आवेदन इस कार्यालय को समर्पित करते हुए समस्या को निदान करने हेतु आदेशित किया गया है। इस संबंध में अवगत कराना है कि चायटोला – कैथपुरा – कहलगांव सड़क एवं निर्माणाधीन फोर लेन सड़क क्रॉसिंग पर एक मेजर जंक्शन का निर्माण प्रस्तावित है। उक्त स्थल पर रास्ता को बाधित नहीं किया जा रहा है।
इस ताजा सूचना के बाद जदयू के प्रदेश महासचिव ई शुभानंद मुकेश व दर्जनों ग्रामीणों ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और इसके निर्माण की रूपरेखा पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। मालूम हो कि ग्रामीण अरसा से अपनी मांग को लेकर ई शुभानंद मुकेश के नेतृत्व में धरणा – प्रदर्शन करते हुए अपना कड़ा विरोध जता रहे थे. इस मांग को लेख ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री सहित एनएचएआई के अधिकारियों को भी पत्र प्रेषित कर मांग पूरी करने का आग्रह करते रहे हैं।