


नवगछिया के रंगरा प्रखंड की बीडीओ अन्नु भारती का भाई कुमार अमन ने एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पास की है. कुमार अमन का 202वां रैंक लाकर श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी के रूप में चयन हुआ है. भाई की इस सफलता से रंगरा बीडीओ काफी खुश हैंं. कुमार अमन के पिता परवत्ता थाना में थानाध्यक्ष के पद पर रह नवगछिया थाना में अनि के पद पर सेवा दे चुके हैं.

