0
(0)

सफल होने के लिए निरंतर मेहनत करना जरूरी है

प्रदीप विद्रोही

कहलगांव (भागलपुर)।
69वीं बीपीएससी परीक्षा में कहलगांव प्रखंड स्थित भोलसर (एकचारी) गांव के दो युवकों ने सफलता हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। अंकित कुमार रंजन ने प्रतियोगिता परीक्षा में 23 वीं रैंक हासिल कर DSP का पद प्राप्त किया। यह उनका पहला प्रयास था। वहीं राकेश कुमार ने दूसरे प्रयास में 40वीं रैंक प्राप्त कर जेल सुपरिंटेंडेंट के पद पर सफलसुपरिंटें बने। इस अवसर पर एकचारी श्रीमठ काली स्थान में “डी आई ” संस्था द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। दोनों सफल युवक और माता-पिता को संस्था द्वारा फूलों का माला, बुके व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही । वही नव चयनित DSP अंकित कुमार रंजन और जेल सुपरिंटेंडेंट राकेश कुमार ने संबोधित किया। राकेश ने अपने संबोधन में कहा कि सफल होने के लिए निरंतर मेहनत करना जरूरी है,

तभी आप सफल हो सकेंगे और हार नहीं मानना है। वही अंकित कुमार रंजन ने कहा कि यदि आप किसी चीज को ठान ले तो वह होकर ही रहता है। लक्ष्य के लिए आपको लगना होगा। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं की आप कहीं शहर में या अच्छे माहौल में ही रहकर पढ़े, तभी सफल होंगे। आप अपने घर में भी रहकर निरंतर और ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो सफलता निश्चित है। इस मौके पर कार्यक्रम में जेल सुपरिंटेंडेंट निरंजन कुमार पंडित, मध्य विद्यालय सनोखरहाट प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार पंडित, लव कुमार, सुनील चौधरी, सुजीत चौधरी, एकचारी मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र नारायण सिंह, पूर्व मुखिया एकचारी उमेश मंडल, हाई स्कूल एकचारी के प्रधानाध्यापक अजय रंजन,मध्य विद्यालय भोलसर के प्रधानाध्यापक, बाल विद्या निकुंज एकचारी के डायरेक्टर प्रमोद दास, संजीत कुमार,रजनीश कुमार पांडे, मानस कुमार,अनुज पटेल ,कार्यक्रम में सहयोग की भूमिका में सीएससी वसुधा केन्द्र KYP के बच्चे मौजूद रहे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: