नवगछिया। शहर में बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए शुक्रवार को नवगछिया नगर परिषद और प्रशासन ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने का संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह और नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने किया।
अभियान के तहत सड़कों और नालों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। सड़क और नाले पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए पीले रंग से सीमांकन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सड़क पर अनाधिकृत रूप से रखे सामान को जब्त किया और अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह का कार्य करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
दुकानदारों पर कार्रवाई
अभियान में उन दुकानदारों को निशाना बनाया गया, जो अपनी दुकानों का सामान सड़क पर फैलाकर बिक्री करते हैं। ऐसे दुकानदारों का सामान जब्त कर उन्हें आर्थिक दंड दिया गया।
अभियान रहेगा जारी
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। अभियान के दौरान नगर परिषद नवगछिया के सहायक, तहसीलदार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह पहल नवगछिया शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए एक अहम कदम साबित हो सकती है।