बॉलीवुड सिंगर जावेद अली के गीतों में खूब झूमे नाचे लोग
प्रदीप विद्रोही
भागलपुर : बॉलीवुड सिंगर जावेद अली ने आते ही तू मेरी अधूरी आस—रहे दिल के पास – पास… गाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया।कहने को रास्ते-फूल से खुशबू है।इसके बाद तो उन्होंने बजरंगी भाई जान के गांव तू जो मिला हो गया में पूर्ण तू जो मिला तो आसान हुई मंजिल।
कहलगांव के बीआर स्टेडियम में एनटीपीसी के 50 साल पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह का उदघाटन एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख संदीप नायक ,अध्यक्ष सृस्टि समाज प्रज्ञा नायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
।अपने सम्बोधन में परियोजना प्रमुख ने कहा कि आज एनटीपीसी का 50 वा स्थापना दिवस मना रहे है।इसको आज जो मुकाम मिला है वह हमलोगों के मेहनत का परिणाम ही है कि आज शून्य से लगभग तीन तिहाई विजली का उत्पादन कर रहे है।उन्होंने कहा कि 2032 तक दुनिया की सबसे बड़ी बिजलीं उत्पादन शक्ति बनेगी।यह आप और हमारी मेहनत का ही परिणाम है।उन्होंने कहा कि आज हमलोग जश्न मना रहे है वह एनटीपीसी के लिये और हमलोगों के लिये यादगार है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी का गुलदस्ता देकर परियोजना प्रमुख ने स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुरआत गणेश बन्दना के साथ किया गया।इसके बाद कॉमेडी के रसगुल्ले लेकर राज सोनी ने लोगो का खूब मनोरंजन किया।