


भागलपुर। हबीबपुर थाना क्षेत्र के इमामपुर पंचायत स्थित सिविल कोर्ट के पेशकार मो. इमत्याज के घर में सिलेंडर चेक करने के दौरान आग लग गई। इस हादसे में घर के किचन का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें फ्रीज, पानी का केंट, एलईडी टीवी, पलंग, पंखा, टेबल-कुर्सी और डिनर सेट समेत अन्य सामान शामिल हैं।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि आग के कारण सिलेंडर में विस्फोट होने से बच गया।
पेशकार इमत्याज खान ने बताया कि वे अपने दूसरे घर में थे, तभी सूचना मिली कि मोहीवअलीचक स्थित उनके किराएदार के घर में आग लग गई है। उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया और आधे घंटे के अंदर टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आग ने तेजी से फैलने के बाद किचन से दूसरे कमरे में भी असर डाला। हालांकि, घर में मौजूद सभी लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, केवल सामान का नुकसान हुआ।

फायर ब्रिगेड टीम के सदस्य गुंजन कुमार ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची, तो किचन में आग तेजी से फैल रही थी। फायर ब्रिगेड ने तत्काल पानी की बौछार से आग को बुझाया और वहां मौजूद दो बड़े और एक छोटे सिलेंडर को ठंडा किया। सिलेंडर बहुत अधिक गर्म हो चुका था और अगर उसे समय पर ठंडा नहीं किया जाता तो वह विस्फोट कर सकता था।
आग लगने की वजह यह बताई जा रही है कि शिक्षक मो. फैयाज आलम अपने पुराने सिलेंडर से नए सिलेंडर में रेगुलेटर लगाकर गैस का प्रेशर चेक कर रहे थे, तभी रेगुलेटर में आग लग गई। इसके बाद आग तेजी से फैल गई और सभी लोग डर के मारे नीचे की ओर दौड़े। आग बुझाने के लिए पड़ोसी ने आठ से दस फायर सिलेंडर का इस्तेमाल किया, लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझ सकी थी। अंततः अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया।
यह हादसा एक बार फिर यह साबित करता है कि गैस सिलेंडर और उपकरणों के इस्तेमाल में हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

