बाल व्यास श्याम किशोरी जी ने सुनाई सुदामा चरित्र की प्रेरणादायक कथा, कथा वाचिका को किया गया सम्मानित
नवगछिया के रंगरा बुढ़िया काली के प्रांगण में आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन बाल व्यास कथा वाचिका श्याम किशोरी जी ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाई और व्यास पूजन का आयोजन किया। इस अवसर पर कथा से श्रद्धालु काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कथा वाचन से अत्यधिक आनंद और तृप्ति महसूस की।
श्याम किशोरी जी ने सुदामा चरित्र की कथा के माध्यम से भक्तिवर सुदामा के तप, त्याग और श्री कृष्ण के प्रति उनकी अपार भक्ति की महिमा का बखान किया। इस कथा में उन्होंने श्री कृष्ण और सुदामा के बीच के रिश्ते की गहराई और भक्त की सरलता को दर्शाया, जिसे सुनकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
कथा समाप्ति पर मुख्य यजमान रणवीर कुमार और उनकी पत्नी ने कथा वाचिका श्याम किशोरी जी को सम्मानित किया और उन्हें अंग वस्त्र प्रदान किए।
इस अवसर पर कुंदन आचार्य, राजीव, मौसम, रोशन, अमरेश ठाकुर, राकेश ठाकुर, श्यामदेव ठाकुर, और रेखा देवी सहित अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में योगदान दिया और श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन को यादगार बना दिया।