नवगछिया। संतोष धर्म कांटा नवगछिया स्थित वेयर हाउस गोदाम में पिछले दिनों नाइट गार्ड की ड्यूटी पर तैनात राजेंद्र कॉलोनी निवासी टिंकू कुमार सिंह के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था। सोमवार को आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष और राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता भाई राजेंद्र यादव ने पीड़ित के घर जाकर उससे मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने मामले में न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया।
राजेंद्र यादव ने बताया कि घटना के दिन रात को एक महिला के साथ कुछ लड़कों को पुलिस ने पकड़ा था, और रूपया वसूलकर उन्हें छोड़ दिया था। इस आक्रोश में चार अपराधियों ने चारपहिया वाहन से आकर टिंकू कुमार सिंह की मारपीट की और फिर उसे अपहरण कर मधुबनी के पास झाड़ी में फेंक दिया। इस घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
भाई राजेंद्र यादव ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से मांग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और लूटे गए मोबाइल और रुपए की बरामदगी की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की जाती, तो आजाद हिंद मोर्चा जन आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।
पीड़ित टिंकू कुमार सिंह ने बताया कि उसकी मोबाइल और रुपए भी लूट लिए गए थे, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।