नारायणपुर । नवगछिया के अलग अलग प्रखंड में मंगलवार को छह पैक्स के चुनाव के लिए मतदान होगा, जिसमें चार पैक्स के लिए अध्यक्ष और प्रबंध समिति सदस्य के उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। मतदान केंद्र निम्नलिखित स्थानों पर बनाए गए हैं: नारायणपुर पैक्स – मध्य विद्यालय नवटोलिया, भ्रमरपुर पैक्स – कन्या मध्य विद्यालय भ्रमरपुर, नगरपारा दक्षिण पैक्स – गोदाम नगरपारा दक्षिण, और बैकुंठपुर पैक्स – गोदाम बैकुंठपुर।
वहीं, जयपुर चूहर पश्चिम और कसमाबाद पैक्स के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इस चुनाव के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, और मतदान मंगलवार को सुबह 7 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मतदाताओं को पांच प्रकार के मतपत्र दिए जाएंगे, और वे उम्मीदवार के नाम के सामने स्वास्तिक चिह्न लगाकर मतदान करेंगे।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से सुचारू रूप से चलेगी। मतगणना पहले 4 दिसंबर को निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे मंगलवार रात को प्रखंड परिसर के शिल्प प्रशिक्षण भवन में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर संपन्न किया जाएगा।