नारायणपुर के भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर रायपुर के सुमित कुमार को 55 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी भवानीपुर पुलिस में पीटीसी शिवपूजन ठाकुर के नेतृत्व में हुआ है.उसने बताया कि मकई के पुआल में बोरा में देशी शराब को पैक करके रखा गया था. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि युवक के विरूद्ध भवानीपुर थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अग्रतर कार्रावाई की जा रही है.
55 लीटर देशी शराब के साथ एक को दबोचा ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 3, 2024 December 2, 2024Tags: 55 litar