


नवगछिया : सद्गुरु मुक्त स्वरूप देव जयंती समारोह पर विश्व चेतना लोक कल्याण संत महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. संत मुक्त स्वरूप माधव बाबा का जन्म 1913 ई में हुआ था. इन की मृत्यु 2001 ई के अश्विन सूर्य एकादशी के दिन हुआ.संत मुक्त स्वरूप योगेश ज्ञान स्वरूप तपस्वी एवं ढोलबज्जा पंचायत के जनता के द्वारा माधव बाबा के समाधि स्थल पर जन्म दिवस के शुभ अवसर पर चार दिवसीय संत महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जो की 6 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक चलेगा जिसमें गुजरात हरिद्वार वाराणसी झारखंड बिहार के पटना सिवान गोपालगंज छपरा समस्तीपुर बेगूसराय एवं अन्य जगहों से संतों का आगमन हो रहा है

