


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी मो कादिम उर्फ पिंटू की पत्नी अबजुन खातुन ने गांव के ही मो इसराफिल के पुत्र मो पप्पू व गुड़िया खातुन , हसनैन, तबब्सुम खातुन सहित अन्य छह पर जमीन विवाद में मारपीट का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

