


मनियारपुर, भागलपुर, आशादीप 7
स्टार व मवि मनोहरपुर फाइनल में
भागलपुर। दो दिवसीय रग्बी लीग के प्रथम दिन कई मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा। सेमी फाइनल मैच आशादीप 7 स्टार और किलकारी के बीच खेला गया। जिसमें आशादीप ने किलकारी को 20-00 हराया वह दूसरा सेमीफाइनल मवि मनोहरपुर और नरगा कोठी नाथनगर के बीच खेला गया। जिसमें मवि मनोहरपुर ने नरगा कोठी को 5-0 से हराया। इस तरह कल अंडर 15 का फाइनल आशादीप 7 स्टार और मवि मनोहरपुर के बीच खेला जाएगा। वहीं अंदर 18 वर्ग में पहला सेमीफाइनल मनियारपुर और घोघा के बीच खेला गया। जिसमें मनियारपुर 5 – 0 से जीता। वहीं दूसरा सेमीफाइनल आशादीप 7 स्टार और भागलपुर रग्बी के बीच खेला गया।जिसमें भागलपुर रग्बी ने 10-5 से मैच को जीता। इस तरह फाइनल मुकाबला मनियारपुर और भागलपुर रग्बी के बीच कल 10:00 बजे खेला जाएगा।

अस्मिता रग्बी लीग भारतीय खेल प्राधिकरण भारत सरकार और खेलो इंडिया के द्वारा प्रायोजित अस्मिता रग्बी लीग का आयोजन रग्बी इंडिया, बिहार रग्बी, भागलपुर रग्बी के द्वारा भागलपुर यूनिवर्सिटी खेल ग्राउंड भागलपुर में विधिवत उद्घाटन हुआ। उद्घाटन तिलकामांझी विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र ने किया। उद्घाटन समारोह में समाजसेवी विजय कुमार यादव, जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण यादव, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के खेल सचिव संजय कुमार जायसवाल, भाजपा नेता बंटी यादव, अमित कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, रग्बी डेवलपमेंट ऑफिसर विकास कुमार चौरसिया, अनुज कुमार सिंह, जितेंद्र मणि, राकेश राज, गौरव कुणाल कर्ण, अभिनंदन कुमार, सतीश चंद्र, अभिमन्यु सिंह, भारतीय खेल प्राधिकरण से आए हुए लुइस इक्का और कुमार कृति राज उपस्थित थे।
निर्णायक की भूमिका में विनीत, सुमित, प्रीतम प्रजापति, कीर्ति गौतम, प्रतीक रहे। इस खेल में कुल 26 टीमों ने भाग लिया है।

