


भागलपुर: 19 वर्षीय युवती नेहा कुमारी की कीटनाशक दवा खाने से मौत हो गई। घटना पूर्णिया जिले की है, जहां एक सप्ताह पहले नेहा किसी मानसिक तनाव के चलते कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था। उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था, लेकिन जब परिजन घर पहुंचे, तो नेहा की हालत गंभीर थी।

उसे तुरंत स्थानीय ग्रामीण डॉक्टर से इलाज कराया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण उसे पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज अस्पताल) रेफर किया गया। इलाज के दौरान शनिवार सुबह 6 बजे नेहा की मौत हो गई।
परिजनों ने मायागंज स्थित बरारी थाना में फर्द बयान दर्ज कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस दुखद घटना से परिवार में शोक की लहर है।

