नवगछिया : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग नवगछिया के वनरक्षी अमन कुमार, रेंजर पीएन सिंह और भवानीपुर थाना की पीएसआई आकांक्षा सिन्हा के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को बलाहा और बीरबन्ना गांव में अवैध पक्षी शिकारियों के खिलाफ सघन छापेमारी की गई। हालांकि, छापामारी के दौरान टीम को कोई भी पक्षी नहीं मिला, लेकिन उपस्थित ग्रामीणों को वन्य प्राणी के शिकार के खिलाफ जागरूक किया गया और उन्हें वन अधिनियम के तहत कार्रवाई के प्रावधानों के बारे में बताया गया।
सभी अधिकारियों की यह कार्यवाही शनिवार की सुबह शुरू हुई। उस समय वनरक्षी अमन कुमार ने गुप्त सूचना पर बीरबन्ना और बलाहा चौदह नंबर रोड स्थित मस्जिद के पास छानबीन की। वहां उन्होंने एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को पकड़ा, जिसके झोले में भारी मात्रा में गढ़वाल और अन्य विदेशी पक्षी रखे हुए थे। जब वनरक्षी ने उसे रोका और पूछताछ शुरू की, तो आसपास की भीड़ जुट गई। चूंकि पक्षी विक्रेता स्थानीय था, इसलिए वह वनरक्षी पर हावी हो गया। इस दौरान वनरक्षी अमन कुमार ने दो गढ़वाल पक्षियों (सिल्ली) को जब्त किया।
इसके बाद, शिकारी ने पक्षियों को जब्त करने की कोशिश करने पर भीड़ का फायदा उठाकर वनरक्षी के साथ मारपीट की। घटना की सूचना विभाग और भवानीपुर पुलिस को दी गई, और इसके बाद सघन छापामारी की गई। हालांकि, माना जा रहा है कि पर्याप्त समय मिलने पर शिकारियों ने पक्षियों को अन्यत्र छुपा दिया होगा।
इस पूरे अभियान में वन विभाग ने शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया और क्षेत्रीय लोगों को अवगत कराया कि वन्य प्राणी का शिकार करना और उनका व्यापार वन अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। विभाग ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति इस तरह का अपराध करता हुआ पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।