भागलपुर नगर निगम कार्यालय के आईटी सेल ऑफिस में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
बताया जा रहा है कि आग लगने से आईटी सेल के कमरे में लगे एसी में ब्लास्ट हो गया, जिससे कार्यालय के कई कंप्यूटर भी प्रभावित हो गए। घटना के बाद नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
नगर निगम के उपनगर आयुक्त अमित सौहेल ने बताया, आज रविवार का दिन था और इस दौरान कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा गाड़ियों की सफाई की जा रही थी। अचानक से धुआं निकलते देख कर्मचारियों ने हमें सूचना दी। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट ही था।
इस घटना के बाद एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो रहा है कि रविवार को कार्यालय क्यों खुला था और ठंड के मौसम में एसी क्यों चलाया जा रहा था, जब इस दौरान कार्यालय में कोई काम नहीं हो रहा था।
यह भी उल्लेखनीय है कि लगभग चार महीने पहले नगर निगम परिसर में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ था, जिससे सवाल उठे थे कि आग सुरक्षा के इंतजामों को लेकर कितना ध्यान दिया जा रहा है। अब एक बार फिर इस घटना ने नगर निगम कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।